आगामी रमजान को लेकर एस डी एम ने पीस कमेंटी की वैठक कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
संवाददाता सुमित यादव फर्रुखावाद
फर्रुखावाद कायमगंज रमजान को द्रष्टीगत रखते हुए एस डी एम अमित आसेरी ने कोतवाली में पीस कमेटी की वैठक आयोजित की इस दौरान एस डी एम ने वैठक में मौजूद धर्म गुरुओ से अपील करते हुए ।
कहा कि नोवल कोरोना कोविड 19 के द्रष्टिगत सासन के निर्देशानुसार लाक डाउन का शत प्रतिशत पालन किया जाए । इस दौरान सोशल डिस्टेन्सिग का पालन किया जाय ।
साथ ही अपने घरो में ही इबादत करे तथा घरों से ही नवाज अदा करे। एस डी एम ने शहरी व अफतार के समय लाउस्पीकर से सूचना देने की अनुमति प्रदान करते हुए कहा कि ऐसा कोई ऐलान न किया जाए जिससे लोग एकत्र हो। इस दौरान सी ओ राजवीर सिंह गौर , प्रभारी निरीक्षक बी पी राय , सहित नगर के मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे ।