थाना गौरिहार पुलिस ने अवैध कट्टे कारतूस सहित युवक को किया गिरफ़्तार
RV न्यूज लाईव ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश गौरिहार थाना अंतर्गत वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जहां शासन द्वारा लॉक डाउन पूरे देश प्रदेश में लागू है व धारा 144 प्रभावशील है वहीं इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस भी सख़्त है , पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अनु० अधि० महो० लवक़ुशनगर केमार्गदर्शन में लॉक डाउन का पालन करने के दौरान दिनांक 24.04.20 की रात्रि थाना गौरिहार के ग्राम कितपुरा का जुगल किशोर राजपूत पिता चुनना राजपूत उम्र 20 वर्ष के अवैध हथियार 315 बोर का देशी कट्टा व ज़िंदा कारतूस लेकर घूमने पर आरोपी के क़ब्ज़े से ज़ब्त कर 25/27 आर्म्स एक्ट व आदेश के उल्लंघन पर 188 की कार्यवाही की गई । वहीं दूसरी ओर 60 लीटर अवैध देशी शराब भी गौरिहार पुलिस द्वारा ज़ब्त की गई ग्राम कितपुरा का ही नरेश राजपूत पिता आशाराम राजपूत उम्र 20 वर्ष के से अवैध शराब बेचने पर आरोपी के क़ब्ज़े से 60 लीटर देशी शराब ज़ब्त की जाकर धारा 34(2) आबकारी एक्ट व आदेश के उल्लंघन पर 188 की कार्यवाही भी थाना गौरिहार पुलिस के द्वारा की गई ।थाना गौरिहार पुलिस के द्वारा की गई ।कार्यवाही में टी आई सरिता बर्मन , उ नि कुलदीप सिंह , सउ नि बबलू सिंह , आर० रॉकी रावत , संदीप पाठक की भूमिका रही ।