उत्तर मध्य रेल ने लाँकडाउन   के  दौरान 73 टन मेडिसिन,मास्क,अस्पताल, उपकरण परिवहन किया

उत्तर मध्य रेल ने लाँकडाउन   के  दौरान 73 टन मेडिसिन ,मास्क,अस्पताल, उपकरण परिवहन किया


RV NEWS LIVE से उपसंपादक सोनू यादव



झांसी :पार्सल के एक पैकेट के भी परिवहन की प्रतिबद्धता के साथ, उत्तर मध्य रेलवे ने लॉक डाउन के दौरान 73 टन मेडिसिन, मास्क, अस्पताल उपकरण आदि का परिवहन किया
दिनांक 3 मई 2020 तक विस्तारित लॉकडाउन अवधि के दौरान, सभी यात्री सेवाओं को निलंबित है, लेकिन देश के प्रत्येक हिस्से में आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मालगाड़ियों और टाइम टेबल  के अनुसार पार्सल ट्रेनें लगातार चल रही हैं। उत्तर मध्य  रेलवे  परिक्षेत्र में औसतन 200 मालगाड़ियाँ और 18 समय-सारणी वाली पार्सल ट्रेनें चल रही हैं। लॉकडाउन के दौरान संचालित हो रही मालगाड़ी और पार्सल गाड़ियों के विषय में कुछ  विशेषताएं निम्नवत हैं:
• उत्तर मध्य  रेलवे  में प्रति दिन औसतन 200 माल गाड़ियों का परिचालन होता है। लॉकडाउन अवधि के दौरान मालगाड़ियों की औसत गति इस वर्ष मार्च में 22.2 किलोमीटर प्रति घंटे के मुकाबले 38.6 किमी प्रति घंटा है और अत: यह लगभग 73.87% का सुधार हुआ है जो सभी जोनल रेलवे में सबसे अच्छा है।
• उत्तर मध्य रेलवे की 03 पार्सल ट्रेनें यानी प्रयागराज - झाँसी, झाँसी-प्रयागराज और ग्वालियर भोपाल की औसतन 30 टन वहन क्षमता है। प्रयागराज और झांसी के बीच पार्सल ट्रेनें मानिकपुर , चित्रकूटधाम, बांदा और महोबा आदि स्थानों को कनेक्टिविटी प्रदान कर रही हैं।
 • टाइम टेबल  के अनुसार चल रही पार्सल ट्रेनों का  उत्तर मध्य रेलवे पर 80% से अधिक समय पालन है और इसके द्वारा ये समयबद्ध वितरण सुनिश्चित कर रही हैं।
• पार्सल की बुकिंग और प्राप्ति की प्रक्रिया बहुत सहज है और इसे उत्तर मध्य रेलवे के 40 पार्सल स्टेशनों पर किया जा सकता है। पार्सल से संबंधित किसी भी जानकारी या पूछताछ के लिए- enquiry.indianrail.gov.in या अखिल भारतीय हेल्पलाइन नंबर 138 और 139 या डिवीजनों के वाणिज्यिक नियंत्रण प्रयागराज: 9794837343 और 9794837285 झांसी: 9484831208 और 05102446066 और आगरा: 9760537860 का उपयोग किया जा सकता है। भेजी गई सामग्री को रसीद की ईलेक्ट्रॉनिक प्रति और पहचान पत्र के साथ प्राप्त किया जा सकता है।
• लॉकडाउन के दौरान उत्तर मध्य रेलवे पर कमोडिटी वार पार्सल निम्नानुसार है:
उत्तर मध्य रेलवे द्वारा लॉकडाउन अवधि के दौरान दिनांक 16.04.20 तक कुल परिवहित किए गए 96 टन पार्सल में से 73 टन यानी 75% से अधिक केवल चिकित्सक उपकरण, मास्क, दवाएं आदि हैं। पार्सल के एक छोटे पैकेट के भी परिवहन की प्रतिबद्धता के साथ, उत्तर मध्य रेलवे कोविड-19 महामारी के खिलाफ राष्ट्र की इस लड़ाई में सहयोग देते हुए देश के सभी हिस्सों में आवश्यक वस्तु का परिवहन सुनिश्चित कर रहा है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image