यातायात पुलिस ने लॉकडाउन के बीते 12 दिनों में पाँच हजार से अधिक वाहन चेक किए, जिसके पास मास्क नही थे उनको मास्क वितरित किए।
आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पांडे संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश सिंगरौली / पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी के कुशल निर्देशन में यातायात प्रभारी अखिलेश पुरी गोस्वामी और उनकी यातायात टीम संपूर्ण देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान हर दिन सैकड़ों लोगों को कोरोना बीमारी के घातक वायरस से बचाव करने के लिए आवश्यक जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। हर किसी से घर रहने के लिए और सुरक्षित रहने के लिए बार-बार अनुरोध कर रहे हैं। यातायात थाने में तैनात सूबेदार अजयप्रताप सिंह ट्रेफ़िक पुलिस के साथ प्रतिदिन माजन चौराहे पर सुबह 07 बजे से दोपहर 12 बजे तक फिर शाम 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक चेकिंग कर दो पहिया वाहन पर एक से अधिक सवारी न बैठाने तथा चार पहिया वाहन में 2 से अधिक न बैठाने की समझाइश दे रहे हैं।
विगत 12 दिन में अभी तक लगभग पाँच हजार से अधिक वाहन चालकों को कोरोना के कारण घर मे रहने के लिए समझाया है। इन सभी को उनकी सुरक्षा हेतु चेहरे पर मास्क लगाने, हाथों में ग्लव्स पहनने और हाथों को सैनिटाइज करने के सुझाव दिए जा रहे हैं, जिनके पास मास्क नही थे ऐसे कई लोगों को मास्क भी दिए हैं।यातायात विभाग द्वारा टीआई गोस्वामी और सुबेदार अजय सिंह की मौजूदगी में बैढ़न मुख्यालय पर दोपहर 12 से 4 के बीच बाज़ार व्यवस्था बनाने और सब्जी मण्डी मे सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो कराया जा रहा है। साथ ही ट्रेफ़िक टीम सड़क पर निर्धनों और गरीबों को लॉकडाउन में मदद भी करती नजर आ रही है। जिसमे निर्धनवर्ग को मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं साथ ही वक़्त और हालात को देखते हुए भोजन व भोजन की सामग्री भी लगातार उपलब्ध कराई जा रही है।