योगी सरकार का ऐलान यूपी में 20 से खुलेगे सभी सरकारी दफ्तर 

योगी सरकार का ऐलान यूपी में 20 से खुलेगे सभी सरकारी दफ्तर 


संवाददाता अंकित मलिक ग्रेटर नोएडा



नोएडा । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच में भी कार्यालय खोलने का निर्णय किया है। लॉकडाउन में प्रदेश में 20 अप्रैल यानी सोमवार से सरकारी कार्यालय खुलेंगे। 


योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज इस बाबत आदेश जारी किया है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश के अनुसार इस दौरान भी फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। सोमवार से ऑफिस में विभागाध्यक्ष के साथ ही समूह क तथा ख के कर्मचारी आएंगे। इस दौरान विभाग के सिर्फ 33 प्रतिशत कर्मियों को बुलाया जाएगा। जरूरत पडऩे पर समूह ग तथा घ के कर्मियों को भी बुलाया जा सकता है। इस दौरान सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखने के भी निर्देश हैं। 


कोरोना वायरस के संक्रमण काल में अभी पुलिस, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, अग्निशमन के साथ स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, कारागार तथा नगर निकाय बिना किसी प्रतिबंध के यथावत अपने कार्य को सम्पादित करेंगे। 


इनके अलावा अब प्रदेश के सभी कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष तथा समूह क तथा ख के सभी अधिकारी 20 अप्रैल से कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। सभी कार्यालयों में प्रत्येक कार्यदिवस पर समूह ग एवं घ के यथावश्यक, 33 प्रतिशत तक के कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की व्यवस्था के लिए शीर्ष अधिकारी के स्तर से उनकी कार्यालय में आवश्यकता का निर्धारण करने के बाद रोस्टर तय किया जाएगा। सरकार की तरफ से शीर्ष अधिकारियों को सुझाव दिया गया है कि वह अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों का रोस्टर इस प्रकार ने बना लें कि कर्मी अल्टरनेट दिवस में तो आएं, लेकिन सरकार का कोई काम बाधित न हो। कार्यालय में काम की अवधि में फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ अन्य सुरक्षात्मक उपायों का पूरा ध्यान रखा जाए।


रोस्टर के अनुसार घर से कार्य सम्पादित कर रहे सभी कर्मी अपने मोबाइल एवं इलेकट्रानिक साधनों से कार्यालय के सम्पर्क में रहेंगे। जिससे कि जरूरत पडऩे पर उनको कार्यालय बुलाया जा सके। जिला प्रशासन भी इस दौरान ट्रेजरी के काम के लिए कर्मियों को शासकीय कार्य के लिए नियोजित करे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image