326 विधानसभा चौरी चौरा में किया गया मॉस्क साबुन का वितरण
रिपोर्टर-वेद प्रकाश सिंह
गोरखपुर 326 विधानसभा चौरी चौरा अजय कुमार सिंह टप्पू भैया के सौजन्य से सरैया सरदार नगर चौराहे पर, भौआपार चौराहे पर तथा भौवापार (भरटोलिया)
गांव में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मॉस्क तथा साबुन का वितरण करते हुए साथ में विदेशी भारती, राजू सिंह, भोला पासवान,सुनील सिंह (बांसगांव),तथा भौआपार निवासी व्यास मुनि जी तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण