आर आई पुलिस ने किया कुलेसरा पुलिस चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण एसआई की पीठ थपथपाई
संवाददाता अंकित मलिक गौतम बुद्ध नगर
एस आई चांदवीर सिंह को छाता व दूध वितरित करते आर आई अब्दुल रशीद खा फोटो अंकित मलिक
गौतमबुद्ध नगर ब्यूरो जनपद पुलिस कड़ी धूप में लाक डाउन की धज्जियां उड़ाने वालों पर कहर बनकर टूट रही है वही उधर धूप में सुलग रही पुलिस चेकिंग में अचानक आर आई के आने से कुलेसरा पुश्ते पर तैनात पुलिसकर्मियों पर तरस आ गया जनपद पुलिस जगह-जगह बैरियर लगाकर शक्ति के साथ चेकिंग अभियान चलाकर रोजाना हजारों चालान काट रही है
आर आई पुलिस लाइन द्वारा कुलेसरा पुलिस चेक पोस्ट पर आरएस राठी को छाता दूध की बोतल वितरित करते फोटो अंकित मलिक
वही उधर आर आई पुलिस लाइन से अब्दुल रशीद खां ने अचानक कुलेसरा पुश्ते पर धूप में चेकिंग कर रही पुलिस टीम की अचानक आकर पीठ थपथपाई मौके पर मौजूद एसआई चांद वीर सिंह कांस्टेबल सनी चौधरी आरएस राठी जयप्रकाश को एक एक छाता व दूध की बोतल सभी पुलिसकर्मियों को वितरित किया कड़ी धूप में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाते हुए आर आई ने कहा की हमारी पुलिस ऐसे ही नियमानुसार अपनी ड्यूटी करती रहे तो लाक डाउन का उल्लंघन करने वाले किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएंगे