आर वी न्यूज लाइव के हरकत मे आते ही प्रशासन की उड़ी नींद,राशन डिलर अब फ्री मे बॉट रहा कार्ड धारक को राशन

आर वी न्यूज लाइव के हरकत मे आते ही प्रशासन की उड़ी नींद,राशन डिलर अब फ्री मे बॉट रहा कार्ड धारक को राशन


संवाददाता अंकित मलिक गौतमबुद्ध नगर 



                               सूत्याना में राशन लेने के लिए लगी लंबी कतार


गौतमबुद्ध नगर नोएडा जनपद में चल रही राशन डीलर की मनमानी राशन पूर्ति सप्लाई इस्पेक्टर की मिलीभगत के चलते कुलेसरा के सनी सस्ते गल्ले की राशन की दुकान पर पिछले काफी समय से हंगामा प्रदर्शन हो रहा था मामला मीडिया की सुर्खियों में छा जाने के बाद प्रशासन की नींद उड़ गई इकोटेक तृतीय थाना क्षेत्र के सुतियाना गांव की गली नंबर 2 मैं आशा देवी की राशन डीलर की दुकान है जिस पर नोडल अधिकारी  मनोज कुमार मौके पर राशन वितरण करा रहे हैं किसी भी कार्ड धारक से कोई पैसा नहीं लिया गया फ्री में राशन वितरण किया जा रहा है राशन लेने के लिए गली में सैकड़ों से भी अधिक लोगों की कतार लग गई सोशल डिस्टेंस का नियम बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी तेजपाल सिंह ड्यूटी पर मौजूद रहे


सनी सस्ते गल्ले की दुकान पर हो रही कालाबाजारी



कुलेसरा के सनी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाती महिलाएं फैल सकता है कोरोना फोटो अंकित मलिक


ईकोटेक तृतीय थाना क्षेत्र के कुलेसरा कस्बे में सनी सस्ते गल्ले की दुकान पर खुलेआम सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन किया जा रहा है वही उधर राशन डीलर से वार्ता करनी चाही तो उन्होंने बाइट करने से साफ इनकार कर दिया कुछ महिलाएं का आरोप है की राशन डीलर द्वारा उनके साथ धक्का-मुक्की कर उन्हें वहां से भगाया गया दर्जनभर महिलाएं कुलेसरा पुलिस चौकी पर पहुंची मौजूद महिलाओं में रत्नेश सुनीता प्रेमवती सोमवती शर्मिला आशा अनारकली का आरोप है कि सनी सस्ते गल्ले की कुलेसरा में दुकान पर राशन लेने गए थे जहां राशन डीलर ने राशन देने के बजाय उनके साथ धक्का-मुक्की अभद्र व्यवहार किया है इस संबंध में सप्लाई इंस्पेक्टर सुशील कुमार तिवारी वार्ता करनी चाहे लेकिन बार-बार फोन कट करते रहे


सप्लाई इस्पेक्टर की मिलीभगत के चलते गरीबों का छिन रहा निवाला कई बार मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद भी राशन डीलर और सप्लाई इंस्पेक्टर के खिलाफ कोई प्रशासनिक जांच नहीं बैठी यदि सप्लाई इंस्पेक्टर समेत सनी सस्ते गल्ले की दुकान की जांच शासन स्तर से हो जाए तो सप्लाई इस्पेक्टर समेत राशन डीलर दोनों पर गाज गिरना तय माना जाता है


Popular posts
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पत्नी के साथ अश्लील बातें कर रहे लोगों को पति ने किया मना तो मनचलों व दबंगों ने पति व परिवार को पीट पीट कर कर दिया लहूलुहान
Image
पृथ्वी दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
कोरोना वायरस के खौंफ के चलते, लोग नोएडा ग्रेटर नोएडा छोड़ने को है मजबूर।
Image
चितहरी गांव के हार में एक युवक और युवती फांसी पर झूले लड़का लड़की का फांसी लगाने का कारण प्रेम प्रसंग के चलते घर वाले नही कर रहे थे दोनो की आपस मे शादी
Image