अद्भुत!कोरोना वाॅरियर्श पिता से प्रेरित हो नन्ही शानवी ने गुल्लक की दान

अद्भुत!कोरोना वाॅरियर्श पिता से प्रेरित हो नन्ही शानवी ने गुल्लक की दान


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश। वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस दौर में चैतरफा समाज शासन और प्रशासन को हर मोर्चे पर संभव मदद पहुंचाने की लगी होड़ के बीच एक नन्ही मासूूम अपने कोरोना वाॅरियर्श पिता के सेवा भाव से प्रेरित होकर पाई-पाई कर भरी गई गुल्लक कोरोना के खिलाफ जारी युद्ध को लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए जिलाधिकारी को सौंपी। इस नन्ही जान की भावना से प्रेरित होकर जिलाधिकारी कई मिनट तक जड़ दिखाई दिये। इसी दौरान एक अन्य महिला स्वंयसेवी ने जिलाधिकारी को गरीबों में वितरित करानें के लिए बिस्किट के पैकेट भेंट किये। 
कोरोना वॅारिसयर्श सुनील कुमार गुप्ता के घर जन्मी नन्हीं शानवी ने जब जीवन की परवाह न करके वैश्विक महामारी कोविड से दो-दो हाथ कर रहे अपने पिता को लोहा लेने की बहादुरी भरी दास्ता अपनी माॅ से सुनी तो खून में समाजसेवा को अंश लेकर पैदा हुई शानवी का दिल भी इस वैश्विक महामारी के दौर में कुछ अनूठा करने के लिए मचलने लगा। 
माॅ से जिद करके शानवी ने मेले के बाजार से खरीद कर भरी गई अपनी गुल्लक को कोरोना कोविड-19 के खिलाफ छिड़ी जंग केे लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में देने के लिए जिद करके माॅ से हासिल कर लिया। शुक्रवार तड़के कोरोना वाॅरियर्श अपने पिता के साथ तैयार होकर कलेक्टर मानवेन्द्र सिंह से मिलने की जिद करने लगी। बहुतेरा समझाने पर भी जब वह नहीं मानी तो सुनील उसे लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। 
जिलाधिकारी सिंह को जब यह खबर लगी की नन्ही शानवी मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी गुल्लक दान करने आई है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कार्यालय के दरवाजे पर पहुंचकर उन्होने खुद शानवी की आगवानी की और उसे अंदर लेकर गये। शानवी के मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए गुल्लक दान कर लौट जाने के बाद जिलाधिकारी सिंह के मुंह से बरबश फूट पड़ा कि जहां सामाजिक युद्ध जीतने के लिए ऐसे दानवीर हो। उस देश और समाज को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। 
उधर, श्रीमती कनक बरतियां ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर कोविड-19 को लेकर देशभर में लागू लाॅकडाउन पार्ट-3 में परदेश से आ रहे प्रवासी मजदूरों और समाज के सबसे कमजोर तबके के नन्हें मुन्नों के लिए 270 बिस्किट तथा 100 चिप्स के पैकेट जिलाधिकारी सिंह को सौपें। जिससे रोजगार छिन जाने के कारण नन्हेें मुन्नों को भी जायका बदलने का अवसर मिल सके।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image