अज्ञात चोरों द्वारा रात में मंदिर से इनवर्टर बैटरी चोरी
संवाददाता सुमित यादव फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद नवाबगंज ग्राम नगरिया नगला दम्मू अज्ञात चोरों ने रात में किसी समय बैटरी और इनवर्टर चोरी कर लिया सुबह आकर पुजारी ने जब देखा बैटरी और इनवर्टर गायब है इसकी जानकारी उन्होंने गांव वालों को दी पास पड़ोस के लोगों ने बताया रात 1:00 बजे तक लाइट जलती रही इसके बाद एकाएक लाइट बंद हो गई अनुमान लगाया जा रहा है कि रात के 1:00 और 2:00 के बीच में चोरों ने घटना को अंजाम दिया पुजारी प्रभाकर दीक्षित पुत्र महादेव प्रसाद यह मंदिर अजीत कुमार गंगवार पुत्र जगदीश सिंह गंगवार ने बनवाया था वह मेरठ में नौकरी करते हैं देखभाल पूजा प्रभाकर दीक्षित करते हैं पूजा पाठ यही करते हैं समाचार लिखे जाने तक थाने में तहरीर नहीं दी गई