बड़ी खबर-अतिक्रमण व सफाई को लेकर 1 महीने पहले नगर पालिका अधिकारी को चंदला समाज कल्याण समिति द्वारा सौपा गया था चौथा ज्ञापन

बड़ी खबर-अतिक्रमण व सफाई को लेकर 1 महीने पहले नगर पालिका अधिकारी को चंदला समाज कल्याण समिति द्वारा सौपा गया था चौथा ज्ञापन


जिला ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह छतरपुर



इस विषय में चंदला तहसीलदार पीयूष दीक्षित को भी ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था


जिला छतरपुर मध्य प्रदेश चंदला-नगर के अंदर रोडो में  फैला नाजायजरूप से अतिक्रमण जिस कारण से नगर में आए दिन लगा रहता है जाम इस जाम से निजाद पाने के लिये चंदला समाज कल्याण समिति के नगर अध्यक्ष अनिल अग्रवाल (नन्ना हजारे )ने अपने साथियों सहित 1 महीने पहले सौंपा था ज्ञापन नगर पालिका अधिकारी अनन्तराम पाठक को चेम्बर में जाकर नगर की मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा जिसमे नगर में व्याप्त मुर्गा मछलियों की दुकानें जो नगर में गंदगी फैला रही है उन्हें हटाया जावे वही नगर में जगह-जगह लगे कचड़े के ढेरों को साफ कर नगर में कीटनाशक का छिड़काव कराऐ जाने की मांग की जिसपर नगरपालिका अधिकारी अनंतराम पाठक ने आवेदन स्वीकार करते हुए आश्वाशन दिया की आपकी मांगे एक हफ्ते में पूर्ण कर दी जाएगी वही तत्काल मुर्गा मछली व्यापारियों को नोटिस जारी करते हुए ताकीद दी कि जल्द से जल्द आप अपनी दुकानें कही और ले जाऐ जिससे की नगर साफ स्वक्छ रह सके ऐसा न करने पर आपकी दुकानें नगर पालिका द्वारा जप्त कर कानूनी कार्रवाही की जावेगी वही नगर में फॉग मसीनो द्वारा जल्द ही मसीनो के उपकरण जो अभी मौजूदा हालात में नही है मंगा कर नगर में मसीनो द्वारा छिड़काव करवाया जाएगा जिससे की मच्छरों से निजात मिलेगी वही देश में व्याप्त कोरोना वायरस को देखते हुए नगर में जन जागरूकता रैली निकाली जाएगी जिसमें सभी को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही जाएगी


मगर अफसोस की ज्ञापन देकर एक महीना से ज्यादा हो जाने के बाद भी ना ही अतिक्रमण हटा और ना ही कोविट -19 महामारी पर चंदला नगर के अंदर स्वच्छता अभियान पर बदलाव आया सिर्फ चंदला नगर के अंदर कहीं-कहीं दवा का छिड़काव कर सिर्फ खानापूर्ति नगर परिषद द्वारा किया गया


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
नाबालिक लड़की के साथ दुराचारियों ने ब्लैकमेल कर किया बलात्कार,आरोपितो ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
Image
सुलियरी में गैर कानूनी धरना प्रदर्शन से हजारों लोगों की रोजी-रोटी दांव पर कोयले की आपूर्ति और परिवहन में स्थानीय लोगों की सकारात्मक भूमिका महत्वपूर्ण, सुलियरी खदान में धरना प्रदर्शन से स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी दांव पर
Image
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image