बाइक लूटकर भाग रहे बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ एक बदमाश पुलिस की गोली सें हुआ घायल 3 बदमाश मौके से फरार
संवाददाता अंकित मलिक गौतमबुद्ध नगर
बाइक लूटकर भाग रहे बदमाश की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश फोटो सौजन्य से पुलिस विभाग
गौतमबुद्ध नगर ब्यूरो जहां पूरे देश में कोरोना महामारी और लॉक डाउन चल रहा है और वहीं अब थोड़ी छूट देने के बाद चोर लुटेरे भी सक्रिय हो गए हैं। आज जारचा क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश जिसका नाम मोहित उसके गोली लगी है और साथ ही तीन बदमाश मौके से फरार हो गए हैं। गाजियाबाद से लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश भाग रहे थे। पुलिस ने लूटी हुई मोटरसाइकिल और एक नकली पिस्टल भी बरामद की है।
घायल बदमाश के पास मुठभेड़ के दौरान मौके पर पडा तमंचा फोटो सौजन्य से पुलिस विभाग
लॉक डाउन के बावजूद भी लूट हत्या जैसी अब घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है थोड़ी सी छूट मिली तो अब बदमाश भी पूरी तरह से सक्रिय होकर लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं। आज जारचा पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश गाजियाबाद क्षेत्र से मोटरसाइकिल लूट कर भाग रहे थे।तभी पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों और पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश जिसका नाम मोहित बुलंदशहर का रहने वाला है उसके दाएं पैर में गोली जा लगती है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो जाता है और उसे निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया जाता है फरार बदमाशों की पुलिस अभी फिलहाल तलाश कर रही है।
वीओ-लूट की घटना में कुल चार बदमाश शामिल है पुलिस ने फिलहाल मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है और तीन बदमाश मौके से फरार हो चुके हैं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त होने वाली बाइक और चोरी की हुई बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने कब्जे से एक झोला और झूले के अंदर एक नकली पिस्टल डंडा भी बरामद किया है। डंडे मेंं खून लगा हुआ है तो इससे साफ हो रहा है कि पहले बदमाश बाइक सवार युवकों को नकली पिस्टल दिखाकर उसे उस डंडे से घायल कर देते थे और उसके बाद लूट की घटना को अंजाम देते थे। यह बदमाश काफी लंबे समय से नोएडा ग्रेटर नोएडा दिल्ली एनसीआर में लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।