बिहार मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया कि पार्टी के पदाधिकारी,एवं कार्यकर्ता संकट की घड़ी में कोरोना संक्रमित व्यक्तियो , मजदूरों की करें सहायता 

बिहार मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया कि पार्टी के पदाधिकारी ,एवं कार्यकर्ता संकट की घड़ी में कोरोना संक्रमित व्यक्तियो , मजदूरों की करें सहायता 


संवाददाता बिट्टू कुमार यादव



बिहार गोपालगंज 16 मई 20 20 जदयू0 जिला कार्यालय आज सुबह 10 :30 बजे से 12:30 बजे तक जदयू0 राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के विकास पुरूष मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी गोपालगंज जनता दल यू0 जिला अध्यक्ष सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद कुमार पटेल, एवं JDU प्रदेश कार्यालय से मनोनीत बैकुंठपुर, बरौली,गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे, हथुआ विधानसभा क्षेत्र प्रभारी रतनसिंह पटेल,विजय प्रसाद वर्मा,शम्भू प्रसाद,सन्देश महतो,मोहन राजभर, राजेश्वर चौहान, एवं क्षेत्रीय संगठन प्रभारी राम गुलाम राम से



गोपालगंज जिला में कोरोना महामारी की रोकथाम, बाहर से आये प्रवासी मजदूरो,छात्रों, कोरोनाटाइन सेंटर में रहने खाने की ब्यवस्था, जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की प्रशासनिक व्यवस्था ,राशनकार्ड निर्माण की स्थिति, सेनेटाइज की व्यवस्था, राशन वितरण की स्थिति, सरकार द्वारा फ्री में चावल दाल वितरण की स्थिति , नल जल गली नली योजना , मनरेगा योजना की प्रगति जैसे विन्दुओ पर जानकारी ,सुझाव के अलावे विधानसभा क्षेत्रों में पँचायत,बूथ वार JDU संगठन की मजबूती संगठन विस्तार, पर भी चर्चा हुई।



मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया कि पार्टी के पदाधिकारी, एवं कार्यकर्ता संकट की घड़ी में कोरोना संक्रमित व्यक्तियो , मजदूरों को सहायता करें, सरकारी योजनाओं का निगरानी करे और सही जरूरत मन्दो तक योजनाओं का लाभ पदाधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा पहुँचवाये ।
जिला से लेकर प्रखंड पँचायत एवं बूथ स्तर पर जभी एक दूसरे के सम्पर्क में रहे अपने सांसद ,विधायक, मंत्री से भी बात करे। कोई भी गड़बड़ी मिलने पर सीधे मुख्यमंत्री सचिवालय में शिकायत करे त्वरित कार्यवाही होगी , लॉक डाउन का पालन करे, घर मे रहे, शोषलडिस्टेंडिंग का ध्यान रखे निश्चित कोरोना हारेगा - बिहार और भारत जीतेगा।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image