बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर ,ड्रग इंस्पेक्टर बने अन्जान ,नशे की गिरफ्त में युवा
संवाददाता अंकित मलिक गौतमबुद्धनगर
बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर
गौतमबुद्धनगर नोएडा जनपद में सैकड़ों मेडिकल स्टोर ऐसे चल रहे हैं जिनके पास कोई लाइसेंस नहीं है ऐसे में मेडिकल स्टोर संचालक एक्सपायरी डेट की दवाइयां नशे के कैप्सूल इंजेक्शन गोलियां इत्यादि खुलेआम बेच रहे हैं ईकोटेक तृतीय थाना क्षेत्र के सूत्याना गली नंबर 2 में आधा दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर ऐसे हैं जिसके पास कोई लाइसेंस नहीं है खुलेआम नशीली दवाइयां बिकना एक आम मामला हो गया है न्यू सैनी ओम मेडिकल स्टोर सुत्याना गली नंबर 2 के पास कोई लाइसेंस नहीं है इस संबंध में ड्रग इस्पेक्टर से फोन पर वार्ता करनी चाही लेकिन उनका नंबर आउट ऑफ रेंज जाता रहा
पहले भी हो चुकी छापेमारी
तीन महा पूर्व ड्रग इंस्पेक्टर अखिलेश जैन के नेतृत्व में एक टीम ने सूत्याना की गली नंबर 2 में मोहित मेडिकल स्टोर पर छापा मारा जिसमें भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन कैप्सूल गोलिया एक्सपायरी दवाइयां बरामद हुई लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात निकला सेटिंग गेटिंग के चलते हाल में ही उक्त मोहित मेडिकल स्टोर अभी भी चल रहा है ऐसे में प्रतीत होता है कि ड्रग विभाग से ही मेडिकल स्टोर संचालकों की सेटिंग हो रखी है छापामारी से पूर्व ही मेडिकल स्टोर के शटर धड़ाधड़ गिरने लग जाते हैं