ब्रेकिंग-आटो पार्ट्स के व्यापारियों व वाइक मैकेनिको ने अपनी समस्या को लेकर एस डी एम को सौंपा ज्ञापन
✍व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार
फर्रूखावाद - कायमगंज लॉकडाउन के चौथे चरण की गाइड लाइन नगर के व्यापारियों को भेज दी गयी है। जिसमें आटो पार्टस के व्यापारियों व मैकेनिकों के लिए समस्या हो रही थी। जिसमें वाइक रिपेरिंग की दुकान सोमवार से शनिवार तक खोले जाने की अनुमति है, वहीं आटो पार्ट्स की दुकान मात्र 3 दिन खुलेगी। जो कि विना आटो पार्ट्स के मैकेनिक के लिए कार्य कर पाना असंभव है। इस समस्या को लेकर आज आटो पार्ट्स के व्यापारी व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर मन्त्री अनुराग सिंह गंगवार ने व्यापारियों व मैकेनिको के साथ एस डी एम अमित आसेरी को ज्ञापन दिया व अपनी समस्या को उनके समक्ष रखा। व्यापारियों की इस समस्या पर विचार कर एस डी एम ने आटो पार्ट्स 3 दिन खुलने के वजाय अव वाइक रिपेरिंग की भाँति रोजाना सोमवार से शनिवार तक रोज सुवह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खोले जाने की अनुमति दे दी है।