ब्रेकिंग-दो बाइकों की हुई भीषण टक्कर जिसमें 4 लोग हुए बुरी तरह घायल
ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह छतरपुर
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश चंदला थाना अंतर्गत लवकुश नगर रोड बछौन तिगैला के पास हुआ भीषण एक्सीडेंट घायलों को पुलिस के माध्यम से लाया गया चंदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र । चंदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित डॉक्टर लखन सिंह ने घायलों का प्राइमरी उपचार कर उन्हें जिला अस्पताल छतरपुर किया रेफर।
घायलों में मजदूर बताए जा रहे हैं जो मजदूरी करने चंदला आ रहे थे जिनका नाम दयाराम सन ऑफ बट्टन राजपूत अंडाहा पुरवा सुरेश सन ऑफ इंद्रपाल राजपूत गणरपुर कालूराम सन ऑफ रामपाल पाल गणरपुर चंदला से गांव की ओर जा रहे था जिसका नाम बलराम सन ऑफ बैजू कुशवाहा छठी बमहोरी तेज रफ्तार बाइकों की टक्कर में दो गंभीर रूप से हुए घायल बाकी 2 के भी आई चोटें बाइक नंबर एमपी 16 एम एल 2561 होंडा और दूसरी बाइक का नंबर हीरो हौंडा एमपी 16 BA 6974 है