ब्रेकिंग -ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता ने अमर्यादा भाषा का प्रयोग किये और अपनी दबंगई अंदाज मे लोगों को धमकाया
व्यूरो रिर्टन विश्वकाशी न्यूज (RV NEWS LIVE)
जिला देवरिया बघौचघाट थाना क्षेत्र के बसडीला मैनुद्दीन का मामला ,ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता एंव क्वारंटाइन सेन्टर मे रह रहे ग्रामीणो मे खाना बनाने को लेकर प्रधान से तिखी नोकझोंक हुआ यहीं नहीं हद तो तब हो गया जब खुद प्रधान ने अमर्यादा भाषा का प्रयोग किये और अपनी दबंगई अंदाज मे लोगों को धमकाया क्वारंटाइन सेन्टर मे लोग बिना शोसल डिस्टेंस के लोग रहने पर मजबूर हैं और वहां पर कोई व्यवस्था नहीं हुआ है इसे लेकर भी ग्रामीण मे आक्रोश है
कोई डिस्टेंस नहीं है और नाही कोई अनुशासन सब लोग एक पास इक्ठ्ठा हो जाते है और मास्क भी नहीं लगाये है लोग ना ही प्रधान जी मास्क लगाये है और यह विडिओ भी आज वायरल हुआ है क्वारंटाइन सेन्टर से ही ।लेकिन सवाल ये है कि एक जिम्मेदार व्यक्ति को ऐसे भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए जहां अगल बगल लोग रहते हो और घर हो जहाँ पर ये गलत है