ब्रेकिंग-गुप्त रुप से प्रवासियों को ले जा रही मालवाहक डी सी एम को पुलिस ने किया सीज
व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार
फर्रुखावाद - कायमगंज आज प्रवासियों को दिल्ली से मालावाहक डी सी एम उन्नाव के लिए जा रही थी जिसमें 35 प्रवासी सवार थे जिसे कायमगंज एवं एटा अलीगंज के ब्राहिमपुर वार्डर पर कायमगंज पुलिस ने रोक लिया व इसकी सूचना कोतवाली कायमगंज को दी।
सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डा० विनय प्रकाश राय व उनकी टीम ब्राहिमपुर वार्डर पहुँचकर प्रवासियों को सरकारी बस द्वारा जॉच के लिए मिशन अस्पताल फर्रुखावाद भेज दिया गया तथा गुप्तरूप से प्रवासियों को लाने वाली डी सी एम को कोतवाली लाकर सीज कर दिया गया।।