ब्रेकिंग-कायमगंज चेयरमैन की दमनकारी नीतियों से तंग आकर पत्रकार ने खाया जहर, चेयरमैन के खिलाफ पत्रकारों में रोष 

ब्रेकिंग-कायमगंज चेयरमैन की दमनकारी नीतियों से तंग आकर पत्रकार ने खाया जहर, चेयरमैन के खिलाफ पत्रकारों में रोष 


✍ब्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार,रिपोर्टर सुमित यादव



फर्रुखावाद - कायमगंज चेयरमैन की दमनकारी नीतियों से तंग आकर पत्रकार ने खाया जहर, चेयरमैन के खिलाफ पत्रकारों में रोष ,कायमगंज के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप गुप्ता को सुनील चक भाजपा चेयरमैन कायमगंज के खिलाफ आवाज उठाना महंगा पड़ गया।आपको बता दें कि कायमगंज नगर पालिका द्वारा सड़क निर्माण कार्य चल रहा है।



जो मानक विहीन तरीके से हो रहा था।जिसका नगर के सभासदों ने विरोध किया था। इसी की सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार प्रतीक गुप्ता ने वहां का समाचार संकलित किया था। तथा अपने दैनिक पेपर आज में छापा था ।इसी से गुस्साए नगर पालिका चेयरमैन सुनील चक व अधिशासी अधिकारी सीमा तोमर ने वरिष्ठ पत्रकार के खिलाफ हरिजन एक्ट का झूठा मुकदमा कोतवाली कायमगंज में बीती 27 मई को दर्ज करा दिया।



जिससे पत्रकार प्रदीप गुप्ता अवसाद में आ गए। जानकारी के मुताबिक बीती शाम चेयरमैन के कुछ नकाबपोश गुंडे पत्रकार के घर जान माल की धमकी भी दे कर गए थे। इसी के डर से आज सुबह पत्रकार प्रदीप गुप्ता ने जहर का सेवन कर लिया।
 जिससे उनकी हालत बिगड़ गई।



जानकारी पर परिजनों ने सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया ।वही चेयरमैन के खिलाफ पत्रकारों में रोष व्याप्त है। सूचना पर भाजपा विधायक अमरसिंह खटिक, एस डी एम अमित आसेरी, सीओ राजवीर सिंह तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डा० विनय प्रकाश राय मय फोर्स के सीएचसी कायमगंज पहुंचे। कायमगंज कोतवाली पुलिस प्रभारी डॉ0 विनय प्रकाश राय ने बताया कि पत्रकार प्रदीप गुप्ता को अनेक प्रकार से पीड़ित करने का शनिवार को कायमगंज नगर पालिका चेयररमैन व ईओ तथा जेई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।



Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image