ब्रेकिंग न्यूज-सीआरपीएफ ग्रुप समूह केंद्र नोएडा में एक जवान मिला कोरोना संक्रमित
संवाददाता अंकित मलिक गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्ध नगर कोरोना वायरस ने अब 31 बटालियन मयूर विहार दिल्ली में अपने पैर पसारे जहां 100 से अधिक जवान कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें एक सब इंस्पेक्टर की भी मौत हो चुकी है अब आपको ताजा मामला बताते हैं ग्रुप समूह केंद्र सीआरपीएफ सूत्याना ग्रेटर नोएडा में शनिवार की देर रात 11:00 बजे स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती हुए 1 सीआरपीएफ जवान को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि गई जिससे पूरे सीआरपीएफ सेंटर में ई रिक्शा के माध्यम से लाउडस्पीकर लगवा कर मुनादी कराई गई जिसमें सभी जवान फैमिली मेंबरों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए ,ग्रुप समूह केंद्र सीआरपीएफ सुथियाना में फ़िलहाल तक कोई ऐसा मामला नहीं था लेकिन पूरे सेंटर में हड़कंप मचा हुआ है जवानों से लेकर उनकी फैमिली तक बेहद चिंतित दिखाई दे रहे हैं