छात्रों की बस के साथ हुआ दुर्घटना बरगवां पुलिस मौके पर पहुंचकर 40 छात्रों को सही सलामत उतारा गया बस से
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश बरगवां में गिधेर के पास छात्रों की बस के साथ हुआ दुर्घटना बरगवां पुलिस मौके पर पहुंचकर छात्रों को सही सलामत बस से उतारा गया 40 छात्रों को सुरक्षित बस से उतारा गया
बरगवां पुलिस द्वारा मोके पर पहुची बरगवां पुलिस को किसी आदमी द्वारा सूचना दिया गया रीवा से सिंगरौली आ रही छात्रों की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त बस में करीब 40 छात्र बताये जा रहें सभी छात्र सुरक्षित बताए जा रहे हैं
मौके पर बरगवां पुलिस पहुँची, बरगवां स्थित गिधेर के पास हुआ हादसा हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है कल भोपाल से सिंगरौली के लिए रवाना हुए तो सभी छात्र छात्र-छात्राएं रीवा से सिंगरौली के बस आ रही थी