छतरपुर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने किया चंदला उप मंडी में स्थित उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण

छतरपुर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने किया चंदला उप मंडी में स्थित उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण


जिला ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह



जिला छतरपुर मध्य प्रदेश चंदला थाना अंतर्गत उपार्जन केंद्रों में किसानों के साथ हो रहे अन्याय के चलते चंदला के पत्रकारों ने खबरों के माध्यम से जिला प्रशासन को अवगत कराया था कि उपार्जन केंद्रों में चना की खरीदी में काफी अनियमितताएं नजर आती हैं जिससे किसान काफी परेशान हैं और अपने चने का विक्रय समर्थन मूल्य पर नहीं कर पा रहे इसका कारण चने में तेवड़ें की मात्रा का पाया जाना था



इसी बात को संज्ञान में लेते हुए छतरपुर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने आज चंदला खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया और किसानों से उनकी समस्याओं को पूछा जब किसानों की ओर से भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र प्रताप पटेल ने तेवड़ा की मात्रा होने की बात कही और 1 से 2 परसेंट होने की छूट मांगी तब कलेक्टर ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि मैंने सरकार से इस बात की गुजारिश की है और संभवतः 1 या 2 दिन में इस समस्या का निराकरण अवश्य हो जाएगा जब तक किसान धैर्य बनाकर रखें।



वहीं चंदला उप मंडी के अंदर चल रहे 4 उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और हर केंद्र में जाकर बोरी की तौल और उसमें भरे जाने वाले गेहूं और चने की तौल को देखा और सही पाया साथ ही सारे केंद्रों में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग और किसानों के आने पर हाथ धोए जाने की व्यवस्थाओं को देखते हुए उन्हें कड़े दिशा निर्देश दिए और कहा कि अगर उपार्जन केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा जाएगा तो समिति प्रबंधकों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।



साथ ही नगर की जनता से ऐलान किया कि कोरोना महामारी के चलते हमें खुद ही एहतियात बरतना चाहिए और पत्रकारों के माध्यम से सूचित किया कि कोई भी व्यक्ति अगर जिले के बाहर से आता है तो तत्काल उसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन करें।


कलेक्टर ने पूरे अनुविभाग से यह अनुरोध किया है कि सभी व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और साथ ही कहा कि अभी हमारा छतरपुर जिला ग्रीन जोन में है इस वजह से हमारे यहां काफी छूट बरती गई हैं इस छूट का लोग गलत फायदा ना उठाएं और अति आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकले ज्यादातर लोग अपने घरों में ही रहे और प्रशासन का सहयोग करें।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
चंदेल स्पोर्ट देवकली जयराम और गाजीपुर भैंसही के बीच क्रिकेट टूनार्मेंट का हुआ फाइनल मैच
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
फर्रुखाबाद मे फर्जी चालान करनें पर चौकी इंचार्ज को 13 लाख रूपये का नोटिस
Image