छतरपुर मे दर्दनाक हादसा,तालाब मे डूबने से एक साथ चार बच्चो की मौत
ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश। बमीठा थाना अंतर्गत दर्दनाक हादसा,तालाब मे डूबने से एक साथ चार बच्चो की मौत,मृतक बच्चे तालाब मे गये नहाने ,तभी हुआ हादसा,पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर,मृतको की उम्र 11,12,13,एक साथ चार बच्चो की मौत पर गांव मे मातम छाया,बमीठा थाने के राजापुरवा के पडवा तालाब की घटना।