चितरंगी पुलिस की कार्यवाही मे जुआ खेलते तीन जुआरी पकड़े गए, 15000 रुपए बरामद
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश /चितरंगी अराजक तत्वों एवं अवैध कारोबारियों के विरुद्ध जारी अभियान ऑपरेशन "शिकंजा" के तहत की गई कार्रवाई में चितरंगी पुलिस ने जुआ फड़ में छापा मारकर तीन जारियों एवं 14 हजार 700 रुपये बरामद कर आपराधिक मामला दर्ज किया है एसपी टीके विद्यार्थी के निर्देश पर टीआई जबर सिंह उईके सब इंस्पेक्टर उदय सिंह करिहार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने पोंडी़ गांव में जुआ खेलते तीन आरोपियों कुश कुमार जायसवाल कमलेश कुंदेर व राजेंद्र गुप्ता के कब्जे से 14 हजार 700 रुपए एवं ताश के 52 पत्ते बरामद कर जुआ एक्ट कि धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया है इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक रमेश प्रजापति आरक्षक विपिन पांडे अर्जुन सिंह सुरेश परस्ते सौरभ मंजुल शामिल रहे