देवरिया में कॅरोना मरीजों की संख्या रुकने का नही ले रहा नाम।
सोनू कुमार यादव सह संपादक RV NEWS LIVE देवरिया
देवरिया।देवरिया जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या रुकने का नाम नही ले रहा है।जब से प्रवासी मजदूरों का आवागमन होने लगा है तब से जिले में मरीजों की भरमार लग गयी ,जिले के लगभग सभी क्षेत्रों में संक्रमित मरीज मिल चूकें हैं।मरीजों के बढ़ने का सबसे प्रमुख कारण प्रवासी मजदूरों के प्रति प्रशासन का उदासीन रवैया।सासन व प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों को कोरन्टीन सेंटरों पर कोई सुबिधा नही मुहैया कराना भी इसका मुख्य कारण है जिससे प्रवासी मजदूर या तो अपने घरों में रह रहे हैं या फिर स्कूल में रह रहे है जो स्कूल में रह रहे हैं उनके परिजन भोजन पानी घर से ले जाकर उपलब्ध करा रहे हैं जिससे परिजनों को भी संक्रमित होने का अधिक चांस बन जा रहा है।सासन द्वारा उचित साधन न मुहैया कराने के कारण प्रवासी मजदूर ट्रक ट्राला पैदल साईकल मोटरसाइकिल आदि साधनों से अपने घर को जाने के लिए निकल पड़े।
बता दें कि देवरिया में रविवार को कोरोना बम बिस्फोट हो गया जिसमें चौदह मरीज एक साथ निकले,जिसमे खोराराम में 3,लक्ष्मीपुर तरकुलवा में 6 ,बढ़या बुजुर्ग में 1,बेलकुंडा में 1,दडिया में 1,बंजरिया में 1,भालीचौर में 1 , मरीज मिले सभी संक्रमित मरीज मुम्बई से आये थे,मरीजों की रिपोर्ट आते ही स्वास्थ टीम व पुलिस के लोग मौके पर पहुँच कर एरिया को सील कर दिए।और निगरानी के लिए पुलिस बल को तैनात कर ,संक्रमित मरीजों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट कर दिया गया।चौदह मरीजों में चार महिला व दस मरीज पुरुष हैं ऐसे ही जिले में मरीज मिलते गए तो जिले की स्थिति बहुत ही भयावह होगी।अब देखना यह है कि अब जिला प्रशासन जागता है कि कुम्भकर्णी नींद सोये ही रहेगी।