डॉक्टर और पुलिस के साथ पत्रकार भी करोना योद्धा - मोहन उपाध्याय
देवरिया। रूद्रपुर पंडित श्री कृष्ण महिमा उपाध्याय महिला महाविद्यालय के प्रबंधक और भाजपा के नेता मोहन उपाध्यय ने विद्यालय पर समारोह पूर्वक पत्रकारो को अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों स्वास्थ कर्मियों और सफाई कर्मियों के साथ ही कोरोना महामारी के दौरान पत्रकारो की भूमिका भी महत्वपूर्ण है ये भी कोरोना योद्धा की तरह सेवा दे रहे है। इनका भी सम्मान जरूरी है।श्री उपाध्याय ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में सेवा देने वाले सभी लोग असली योद्धा है इनका सम्मान करना समाज की जिम्मेदारी है। लॉक डाउन का हम सभी को पालन करते हुए घरों में रहकर मदद करनी चाहिए। इस मौके पर सुरेंद्र देव मिश्रा, नंदकिशोर गांधी अश्वनी द्विवेदी, विनय गुप्ता, राजाराम गुप्ता, विवेकानंद शर्मा पुरुषोत्तम तिवारी, शाद आब्दी, प्रिय शुक्ला,रमेश शुक्ला मुकेश रूंगटा, राम प्रताप पांडेय, वृजेश वर्मा, मणीन्द्र नारायण सिंह, विश्व विजय त्रिपाठी आदि पत्रकार उपस्थित रहे।