एक सप्ताह मे दूसरी बार आया भूकंप के झटके लोगो में फैला दहशत का महौल 

एक सप्ताह मे दूसरी बार आया भूकंप के झटके लोगो में फैला दहशत का महौल 


संवाददाता अंकित मलिक गौतमबुद्ध नगर



गौतमबुद्ध नगर ब्यूरो देश की राजधानी दिल्ली में सुबह 11:28 पर भूकंप के झटके महसूस हुए एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार भूकंप आने से दहशत का माहौल है रिएक्टर स्केल पैमाने पर 2.2 रही


मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। यहां पर भूकंप के झटकों के चलते कुछ लोग घऱों से बाहर निकल आए। इससे पहले 12 और 13 अप्रैल के बाद 10 मई को भी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 


अप्रैल में 12 और 13 अप्रैल को आया था भूकंप


इससे पहले लॉकडाउन के बीच 10 मई को  भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई थी। 10 मई को दोपहर 1.45 पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में वजीरपुर के पास था। भूकंप के झटकों से धरती कुछ सेकेंड तक कांपती रही। इससे लोग दहशत में आ गए।


2001 और 2004 में भी दिल्ली ही थी केंद्र


भूकंप के लिहाज से दिल्ली सेस्मिक जोन चार में आती है। यहां अधिकेंद्र वाले भूकंप इससे पूर्व 2004 और 2001 में भी आए थे। 2004 में जहां इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 थी, वहीं 2001 में 3.4 रिकॉर्ड की गई थी।


भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है दिल्ली-NCR


यहां पर बता दें कि भूकंप के लिहाज से दिल्ली-एनसीआर बेहद संवेदनशील है। दरअसल, मैक्रो सेस्मिक जोनिंग मैपिंग के लिहाज से भारत को कुल 5 जोन में बांटा गया है, जिनमें दिल्ली जोन 4 में है और यह खतरनाक माना जाता है। कुल 5 जोन में से जोन 2 को सबसे कम संवेदनशील की श्रेणी में माना जाता है, जबकि जोन-5 ऐसा क्षेत्र है, जहां पर सबसे ज्यादा भूकंप आने की आशंका रहती है।


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
नाबालिक लड़की के साथ दुराचारियों ने ब्लैकमेल कर किया बलात्कार,आरोपितो ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
Image
सुलियरी में गैर कानूनी धरना प्रदर्शन से हजारों लोगों की रोजी-रोटी दांव पर कोयले की आपूर्ति और परिवहन में स्थानीय लोगों की सकारात्मक भूमिका महत्वपूर्ण, सुलियरी खदान में धरना प्रदर्शन से स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी दांव पर
Image
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image