एम्बेड परियोजना ने चलाया सेल्फी विथ आरोग्य सेतु अभियान
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/स्वास्थ्य कल्याण विभाग, ग़ोदरेज़ इंडस्ट्रीज,फैमली हेल्थ इंिडया एवं कम्युनिटी डेवलप्मेंट सेंटर द्वारा बालाघाट जिले में मलेरिया एवं डेंगू उन्मूलन हेतु एम्बेड परियोजना का संचालन पिछ्ले तीन सालो से किया जा रहा है । एम्बेड परियोजना चयनित ग्रामो में ग्राम चौपाल , होम विजिट , स्कूल विजिट, के माध्यम से समुदाय में मलेरिया से बचाव के लिए विभिन्न प्रकार के साधनो मच्छरदानी, कॉइल, फ़ास्ट कार्ड आदि के उपयोग करने की सलाह दी रही है एवं जल भराव वाली जगहो पर तेल परतीकरण एवं साफ सफाई रख्नने हेतु प्रेरित और सजग करती है ।
चूंकी पूरा देश नोबेल कोरोना वाइरस के संक्रमण से जूझ रहा है और जिला बालाघाट भी इससे अछूता नही है, इसी के मद्देनज़र एम्बेड टीम स्वास्थ कल्याण विभाग का सहयोग कर रही है, एम्बेड कार्यकर्ता ग्रामीणो को सामाजिक दूरी,छींकते या खांस्ते समय मुह को धंकने या रुमाल का प्रायोग करने, कम से कम 20 सेकंड के लिए साबुन और पानी से हाथ धोने, यदि साबुन और पानी आसानी से उपलब्ध नहीं हैं, तो अल्कोहल-आधारित हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करने की सलाह दे रहे है इसी के साथ प्रावसी मजदूर साथी जो दूसरे राज्यो से बालाघाट के दूरस्थ ग्रामो मे आये है उनको संगरोध (क्वारंटाइन) के महत्व को समझा रहे है ।
टीम एम्बेड द्वारा के ग्रामीणो को विशेष रूप से प्रवासी मजदूरो को अरोग्य सेतु ऐप ड्उनलोड करने कि सलाह एम्बेड टीम द्वारा दी जा रही है, अभी तक एम्बेड टीम ने 100 लोगो को अरोग्य सेतु ऐप ड्उनलोड और सेल्फ अस्स्मेंट (अव्लोकन) करवाया है.
जिला समंवयक एम्बेड परियोजना,कंचन सिंह जी का कहना है कि आरोग्य सेतु ऐप को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा विकसित किया गया है जो कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय , भारत सरकार का ही एक हिस्सा है. यह भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ब्लूटूथ-आधारित COVID-19 ट्रैकर है. आरोग्य सेतु ऐप एक संस्कृत भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है " A bridge of health". आरोग्य सेतु ऐप का उद्देश्य भारत सरकार द्वारा विशेष रूप से स्वास्थ्य विभाग की पहल को बढ़ाना है, जो लगातार एप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं को कोविड 19 (COVID-19) के जोखिमों, सर्वोत्तम अभ्यास और प्रासंगिक सलाह से संबंधित सूचनाओं तक पहुंचने और उन्हें सूचित करने से संबंधित है.इस ऐप के माध्यम से कोरोना संक्रमित व्यक्ति कि जानकारी आसनी से प्राप्त हो जाती है इसलिये यह प्रत्येक भारतीय को इस एप्लिकेशन को उपयोग करना चाहिये तकि हम अपने स्तर पर सरकार और स्वास्थ्य विभाग को सह्योग कर सके.टीम एम्बेड मच्छ्र जनित रोगो के साथ साथ कोरोना संक्रामण से बचाव हेतु ग्रामीणो को सजग कर रही है.