गाली-गलौज मामला : गायक रितेश पांडेय ने भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह से थाने में मांगी माफी
वाराणसी, जेएनएन। भोजपुरी फिल्म की अभिनेत्री अक्षरा सिंह एवं गायक रितेश पांडेय के बीच शनिवार को सारनाथ के तिलमापुर में एक स्टूडियो में गाली गलौज का मामला सामने आया था। इस मामले में गायक रितेश पांडेय को रविवार को सारनाथ थाने में लगभग तीन घंटे तक इंतजार करने के बाद अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने आशापुर चौकी पर पहुंच कर माफ किया ।थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि फिल्म प्राण जाई पर वचन न जाई से चर्चित हुई भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह का तिलमापुर में स्थित एक स्टूडियो है जहां शूटिंग के लिए आई थी। इसी बीच स्टूडियो में गायक रितेश ने उनके ऊपर अपशब्दों का प्रयोग किया जिस मामले को लेकर अक्षरा सिंह ने तहरीर दी थी ।