गरीबों के मसिहॉ बने हड्डी रोग स्पेशलिस्ट डॉक्टर पवन खरवार
संवाददाता जय प्रकाश गौतम कुशीनगर
कुशीनगर तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के समउर बाजार कस्बे के निवासी हड्डी रोग स्पेशलिस्ट डॉक्टर पवन खरवार ने लॉकडउन शुरू होने के बाद गरीब व जरूरत मन्दों के लिए काफी मददगार बनकर उभरे है अब तक दो दर्जन गाँवों में हजारों लोगों तक मदद पहुचाये है।जिसकी प्रशंसा चहुओर हो रहा है सामाजिक कार्यों में रूसी रखने वाले युवाओं की एक टीम गठित कर मदद मे हाथ बढ़ाने की ठान ली ।लगातार जरूरत मन्दों तक चावल आटा चीनी नामक माचिस दाल व सब्जी व सामन सुलभ कराना शुरू कर दिया है ।इस साहसिक प्रयास में कुछ समाजिक लोगों ने सहयोग किया जो क्षेत्र में चर्चा का बिषय बना हुआ है ।