गौहत्या में चार आरोपियों के विरूद्ध गौ हत्या निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत
संवाददाता सुमित यादव फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद सलेमपुर दुन्देमाई कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव सलेमपुर दूँदेमई के खेतों में लगभग एक फीट गहरे गड्ढे मैं गौ वंश का कटा सिर दबा हुआ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कटे हुए सर की गांव के ही राजीव सिंह राठौर पुत्र रामभरोसे में अपनी गाय के सिर के रूप में पहचान की ।पुलिस को दी हुई तहरीर में उसने कहा कि उसकी गाय 26 मई की शाम खूंटे से किसी प्रकार खोल कर चली गई। जिसकी उसने काफी खोजबीन की। बीते दिन ताऊ का लड़का दीपचंद आदि ने गांव के ही गुलशाद के खेत में रहमान पुत्र अब्दुल, मुनीश पुत्र झब्बू खां, बंटी पुत्र अनोखे व जावेद पुत्र साबिर फावड़ा से कुछ जमीन में दबा रहे हैं। जब वहां जाकर देखा तो वह लोग गाय के कटे हुए सर को मिट्टी में दबा रहे थे ।पुलिस ने राजीव सिंह की तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ गौ हत्या निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।