ग्राम पंचायत अक्टोहां की जनता को सचिव कैलाश यादव द्वारा नहीं बाटे गये मार्क्स, साबुन और सैनिटाइजर
संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश लवकुश नगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अक्टोहां में सचिव कैलाश यादव द्वारा नहीं बांटे गए ग्राम वासियों को 80/% मार्क्स साबुन सैनिटाइजर और नहीं दी गई गंभीर कोविद -19 पर ग्राम वासियों को समझाइश,ग्राम अक्टोहां एक बड़ा गांव होने के बाद भी एवं ग्राम पंचायत मैं सिर्फ 1 ही गांव होने के बावजूद आज भी है ग्रामवासी अपने विकास से वंचित है गरीब असहाय ग्राम वासियों को कुछ दबंग एवं ग्राम सचिव की दबंगई से गरीब असहाय ग्रामवासी अपने हक से कोसों दूर है