ग्राम प्रधान के माध्यम से समस्त मनरेगा श्रमिकों के मोबाइल मे करया गया आरोग्य सेतु एप डाउनलोड
संवाददाता राहुल सिंह कुशवाहा ,सुजीत कुमार
ग्राम पंचायत के प्रधान श्रीमती सिया बेटी
उत्तर प्रदेश कानपुर देहात के विकासखंड संदलपुर ग्राम पंचायत कटरा के प्रधान जी श्रीमती सिया बेटी रोजगार सेवक सविता देवी के द्वारा मनरेगा श्रमिक मजदूरों के मोबाइल मे आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया गया और उससे होने वाले फायदे के बारे मे भी सनझाया गया तथा सोशल डिस्टेंस का ध्यान देते हुए कम से कम 1 से 2 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति काम करे जो कर रहे है,
ग्राम पंचायत के प्रधान श्रीमती सिया बेटी श्रमिकों को आरोग सेतु एप के बारे में बताया और वहां पर मजदूरों को मॉक्स एवं सैनिटाइजर भी वितरण किया गया हैआर वी न्यूज लाइव टीम के द्वारा मजदूरो से पुछताछ मे पाया गया की समस्त मजदुर ग्राम प्रधान के कार्यो से सन्तुस्ट थे! मजदूरों ने अपने प्रधान की काफी तारीफ करते हुए बताया कि जो हमारी प्रधान हैं ये मजदूरों का बहुत ख्याल रखती हैं