ग्रेटर नोएडा में क्यू चल रहा है ऑथोरिटी वालों का गुंडाराज,भुखे गरीब महिला बच्चो के साथ क्यू कर रहे है बदसुलुकी

ग्रेटर नोएडा में क्यू चल रहा है ऑथोरिटी वालों का गुंडाराज,भुखे गरीब महिला बच्चो के साथ क्यू कर रहे है बदसुलुकी


संवाददाता राहुल सिंह कुशवाहा के साथ केमरामैन सुजीत कुमार



गौतमबुध नगर उ.प्र. ग्रेटर नोएडा के ग्राम कुलेसरा में जब खाना लेने के लिए लोग आते हैं तब ऑथोरिटी वाले अपने ही जानने वाले लोगों को पैकेट में पैक कर कर के खाना देते हैं यह भेदभाव क्यू अगर वहां पर मौजूद खाना लेने वाले इस भेदभाव की वजह को पुछते है कि खाना सब को मिलना चाहिये तो ऑथोरिटी से आने वाले लोग मारने की धमकी देने लगते है क्यू ,जब वहां पर आर वी न्यूज़ लाइव की टीम लोगो द्वारा सभी को खाना ना निलने की शिकायत पर मौके पर लोगो से पड़ताल करने गयी तो वहां के लोगों से बातचीत कर ही रहे थे



तभी वहां पर खाना देने वाली गाड़ी का ड्राइवर राहुल गाड़ी नंबर यूपी 16  ईटी  5021 आता है और हमारे कैमरामैन से बदतमीजी करता है इनका फोन छीन लेता है और मारने की भी धमकी देता है जब वहां का पुलिस प्रशासन कहता है तो वहां से गाड़ी लेकर चला जाता है और वहां के जो मौजूद लोग हैं वह लोग उसे मारने के लिए भी जाते हैं तभी वहां आर् वी न्यूज़ की टीम लोगों को समझाती है यहां यह काम करीब 20 25 दिन से चल रहा है आधे लोगों को खाना मिलता है और आधे लोगों को नहीं जब वह लोग कहते हैं कि खाना ज्यादा लेकर आओ तो अॉथोरिटी के लोग कहते हैं कि तुम्हारे बाप की सरकार है क्या वह लोग जब चौकी में पहुंचे तो चौकी वालों ने उन लोगों से कह दिया कि यह काम अॉथोरिटी के लोगों का है जब हम उन लोगों से बात कर रहे थे तो वह लोग काफी नाखुश नजर आ रहे थे कोविट 19 को लेकर जो देशभर में कोराना जैसी बीमारी को लेकर हड़कंप मचा है वहीं पर फंसे मजदूर लोगों के पेट के लिए रोटी नहीं मिलती यह लोग प्रशासन से गुहार लगाते हैं तो प्रशासन उनकी एक भी नहीं सुनती योगी सरकार का कहना है कि जो लोग मजदूर बाहर किसी भी जगह फंसे हैं उन लोगों को पेट भर भोजन मिलेगा फिर भी ग्रेटर नोएडा के ग्राम कुलेसरा में अॉथोरिटी के लोगों द्वारा पेट भर भोजन की बात तो दूर  की है आधे पेट भी भोजन नहीं मिल रहा है आधे लोग तो बगैर खाना लिए ही चले जा रहे हैं


Popular posts
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पृथ्वी दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
अदाणी फाउंडेशन ने महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए दिया जोर
Image