ग्रेटर नोएडा में लाक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कहर बनकर टूट पड़ी पुलिस
संवाददाता अंकित मलिक गौतम बुद्ध नगर
कुलेसरा पूश्ता चौराहे पर एसआई अशोक कुमार मय टीम चेकिंग अभियान चलाते हुए फोटो अंकित मलिक
गौतमबुद्ध नगर ब्यूरो कोरोना महामारी के चलते जनपद पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर इकोटेक तृतीय थाना प्रभारी अनीता चौहान के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के सभी चेक पोस्ट पर बैरियर लगाकर शक्ति के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कुलेसरा पुस्ता चौराहे पर एसआई अशोक कुमार मय कांस्टेबल सनी चौधरी एनके सिंह सुभाष सिंह राजेंद्र सिंह राठी के नेतृत्व में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के चालान कांटे इसमें तीन ऑटो दो बाइक सीज की गई पुलिस सूत्रों के मुताबिक इकोटेक तृतीय थाना पुलिस द्वारा 235 चालान काटे जाने की पुष्टि की गई है वही उधर कुलेसरा चौकी इंचार्ज विनोद कुमार सिंह मय कॉस्टेबल अनिल कुमार सुशील कुमार के साथ 7:00 बजे बाजार बंद करवाने के लिए गश्त पर निकले थाना प्रभारी अनीता चौहान ने थाना क्षेत्र के समस्त चौकी प्रभारियों को शक्ति के साथ चेकिंग अभियान चलाने के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लाक डाउन का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए बेवजह सड़कों पर घूम रहे बाइक सवारों व संदिग्ध वाहनों की गहनता से तलाशी की जाए प्रतिदिन इकोटेक तृतीय थाना क्षेत्र में चल रहे चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है
सूरजपुर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने में 48 चालान काटे गए बाकी अन्य चालान ऑनलाइन ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा काटे गए हैं जिसकी जानकारी फिलहाल संज्ञान में नहीं है