हापुड़ के घायल की नोएडा के अस्पताल में मौत
व्यूरो रिर्टन विश्वकाशी न्यूज (RV NEWS LIVE)
(प्रतीकात्मक चित्र)
नोएडा, 02 मई। हापुड़ के ग्राम मावा धौलाना के निवासी विजयपाल की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नोएडा के कैलाश अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति को उसके गांव के कुछ लोगों ने 12 मार्च को जमकर पीटा था। कुछ दिन स्थानीय स्तर पर उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
थाना सेक्टर 20 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विजयपाल के रिश्तेदार कुंवर पाल ने पुलिस को बताया कि जनपद हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र में स्थित उनके गांव मावा में रहने वाले अंकुर, अमित, धर्मेंद्र आदि ने 12 मार्च को उसके साथ मारपीट की थी। तभी से उसका उपचार चल रहा था। घटना की जानकारी जनपद हापुड़ पुलिस को दे दी गई है।