जौनपुर।सर्विलांस टीम, थाना रामपुर, बदलापुर, सुजानगंज व नेवढ़िया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 25 हजार रुपये का इनामिया शातिर लुटेरा राबिन सिंह उर्फ सौरभ सिंह पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

जौनपुर।सर्विलांस टीम, थाना रामपुर, बदलापुर, सुजानगंज व नेवढ़िया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 25 हजार रुपये का इनामिया शातिर लुटेरा राबिन सिंह उर्फ सौरभ सिंह पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार


संवाददाता राकेश यादव जौनपुर



 
जौनपुर उत्तर प्रदेश आज दिनांक 06.05.2020 को रात्रि में  समय 02.30 बजे बजे थाना रामपुर पुलिस टीम , सर्विलान्स टीम, प्रभारी निरीक्षक बदलापुर मय हमराह, थानाध्यक्ष सुजानगंज मय हमराह , थानाध्यक्ष नेवढ़िया मय हमराह, के द्वारा 25000 रु के इनामिया लुटेरा अभियुक्त राबिन सिंह उर्फ सौरभ सिंह पुत्र तारकेश्वर सिंह उर्फ बच्चन सिंह निवासी काजीहद थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर जो कि थाना रामपुर के मुकदमा संख्या 28/20 धारा 392 भादवि व थाना नेवढ़िया के मुकदमा संख्या 63/20 धारा 392 में वांछित था, को तलाश वांछित अपराधि व अनावरण हेतु शेष अपराधियों के धर पकड़ सम्बन्धी वार्ता करते समय रामपुर बाजार में बरसठी मोड़ पर भदोही की तरफ से एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति सवार आते दिखाई देने पर पुलिस द्वारा रोकने के इशारे पर अपनी गाड़ी को धीमी गति करते हुये अचानक तेजी से गोपालापुर बाजार की तरफ भागने लगे, तत्तपश्चात पुलिस टीम द्वारा पिछा किया गया , जरिये कन्ट्रोल रुम चेकिंग हेतु प्रसारित करने के आदेश के क्रम में सामने से थानाध्यक्ष नेवढ़िया द्वारा गोपालापुर की तरफ से घेराबन्दी करते हुये अभियुक्तगण उपरोक्त जब अपने आप को दोनो तरफ से घिरा देखकर इमिलिया घाट पुल से पहले मोड़ पर अचानक अनियन्त्रित होकर गिर जाने के उपरान्त पुलिस टीम द्वारा अपने अपने गाड़ी से उतरकर पिछा किया गया तो अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जिससे पुलिस टीम के सदस्य कॉन्स्टेबल संजीव कुमार को बायां पैर में गोली लग गयी। आत्मसुरक्षार्थ पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में अभियुक्त राबिन सिंह उर्फ सौरभ सिंह उपरोक्त के दाहिने पैर में घुटने के निचे गोली लग गयी। तथा उसका साथी अभियुक्त शक्ति सिंह उर्फ मोनू पुत्र पुत्र अशोक सिंह निवासी फत्तनपुर थाना फुलपुर जनपद वाराणसी अंधेरे का व उबड़ खाबड़ झाड़ी वगैरह का लाभ लेकर भागने में सफल हो गया। घायल अभियुक्त व घायल आरक्षी को तत्काल दवा इलाज हेतु पुलिस टीम द्वारा पुलिस अभीरक्षा में वास्ते इलाज  भेजा गया  । अभियुक्त के पास से एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतुस व 2 अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर व थाना रामपुर के मुकदमा संख्या 28/20 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित 2700 रुपये नगद व एक अदद चोरी की मोटर साइकिल सुपर स्पैलेन्डर हिरो होण्डा व रंग लाल व सफेद बरामद किया गया।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image