जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने लाॅक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकाॅल को सफल बनाने के लिए किया नया नुख्शा इजाज

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने लाॅक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकाॅल को सफल बनाने के लिए किया नया नुख्शा इजाज


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश :जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने लाॅक डाउन को सफल बनाने और सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकाॅल को बेहतर ढंग से चलाने के लिए यह नया नुख्शा इजाज किया है। सूबे में यह अनोखी पहल होगी।जिससे पूरे जनपद की निगरानी एक साथ प्रशासन की नजर में होगी। किसी भी थाने और अस्पताल के जनरल वार्ड जनपद केे धार्मिक स्थलों पर नजर रखने में आसानी होगी। लाॅक डाउन में जिले की सीमाओ पर निगरानी और बाजारो व दुकानोें पर सोशल डिस्टंेसिंग को डीएम एसपी अब अपने मोबाइल के जरिए चेक करेगें। पूरे जनपद में लगे सीसीटीबी कैमरों को नई तकनीकी से सर्विलांस पर लिए जाने की तैयारी है। जिसके जरिए निरीक्षण करने के लिए अब आलाधिकारियों को ज्यादा हाथ पैर मारने की जरूरत नही होगी। मोबाइल पर एक क्लिक पर वह सम्बन्धित अस्पताल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सीमाओ की चैकसी की पडताल करने में सफल होगें। साथ ही अनुमति से आने वाले बाहरी लोगो की थर्मल स्कैनिंग सीमा पर ही कराने की तैयारी है। उधर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक  डा. अनिल मिश्र के साथ नगर की सामुदायिक किचन घूंघट पैलेस व मोहम्मदाबाद की सामुदायिक किचन का औचक निरीक्षण किया। लिंजीगंज बाजार समेत नगर के प्रमुख स्थानों पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की नसीयत दी।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ओला पडने के कारण आलु गेहूं सरसों के फसलों का भारी नुकसान
Image