कभी नहीं खुलता ग्राम पंचायत का ताला,ग्रामीणों ने लगाया सचिव पर आरोप
संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/सिंगरौली जिले के सरई थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गजरा बहरा में ग्रामीणों द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है, की सचिव कभी पंचायत में नहीं आते और ना ही कभी ग्राम पंचायत का ताला खुलता है। सहायक सचिव के घर में होता है पंचायत का काम वहीं लोगों ने यह भी बताया कि हम लोगों को अपने काम के लिए दर दर भटकना पड़ता हैअगर कोई बात करना चाहे तो सचिव महोदय का फोन भी नहीं उठता है। आखिर कौन हैं गुनाहगार? सचिव या ग्रामीण।