खास खबर-चंदला नगर परिषद सीएमओ अनंतराम पाठक कोवित 19 पर हुए सख्त
संवाददाता आशीष द्विवेदी छतरपुर
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश चंदला थाना अंतर्गत चंदला नगर में दुकानदाररों पर चंदला नगर परिषद सीएमओ आनंद राम पाठक द्वारा लगातार चल रही कार्रवाई कोरोना कोविद19 पर निर्धारित समय से पहले दुकान खोलने पर लग रहा है जुर्माना
चंदला नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा दी जा रही है समझाइश अगर 10:00 बजे से पहले दुकानें खुलेगी या दुकान चालक के मार्क्स न लगाने पर या ग्राहक को डिस्टेंस मैं ना रखने पर लगेगा जुर्माना