खेल खेल में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष
संवाददाता राकेश यादव जौनपुर
जौनपुर। नेवढि़या थाना क्षेत्र के भाऊपुर पुलिस चौकी अंतर्गत जवंसीपुर गांव में मंगलवार को दोपहर लॉकडाउन के दौरान क्रिकेट खेल रहे बच्चों में हुए विवाद के कारण रात के समय करीब साढ़े आठ बजे वर्ग विशेष के पचास की संख्या में लोग पटेल बस्ती में धमक पड़े और एक घर में घुसकर लोगों से जमकर मारपीट करने लगे। बचाव में उन्होंने भी लाठी-डंडे चलाए। मारपीट में एक पक्ष के महेश पटेल (30) व बुधिराम पटेल (53) को गंभीर रूप से घायल कर दिए । पता चलने पर पटेल बस्ती के अन्य लोग लाठी-डंडे लेकर दौड़े तो हमलावर भाग गए। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी महेश सिंह ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेजा। घटना से गांव में दो वर्गों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है! स्थिति को देखते हुए प्रशासन नेनेवढ़िया थाना क्षेत्र के जंवसीपुर गांव में दो समुदायों के बीच हुए विवाद में पुलिस ने 24 नामजद सहित 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जबकि दोनों पक्षों से 21 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। ज्ञात हो कि बुधवार की रात में ही पुलिस ने अल्पसंख्यक वर्ग के खिलाफ 17 नामजद व अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में लगी है। पुलिस ने पत्थरबाजी, आगजनी कर माहौल बिगाड़ने, अफरा तफरी फैलाने के आरोप में गुरुवार की रात पटेल वर्ग के 7 नामजद सहित 50-60 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों पक्षों से 21 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल 24 नामजद सहित 70 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उक्त गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है गांव पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील है। शुक्रवार को मछली शहर सांसद बीपी सरोज जंवसीपुर गांव पहुंचकर पटेल बस्ती के ग्रामीणों से मिलना चाहा लेकिन शांतिभंग की आशंका से पुलिस ने उन्हें सड़क पर ही घायल पुजारी के परिजनों से मिलवाकर वापस भेज दिया।