कोतवाली पुलिस की ऑपरेशन शिकंजा कार्यवाही में रेत का अवैध परिवहन करते पकडा़ये पांच ट्रैक्टर,हुआ आपराधिक मामला दर्ज
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिगरौली मध्यप्रदेश अवैध कारोबारियों के विरुद्ध चल रही कार्यवाही ऑपरेशन शिकंजा के तहत कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के बरहपान पिपराकुरंद क्षेत्र में रेत का अवैध खनन परिवहन करने वाले कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पांच ट्रैक्टर पकड़ते हुए आपराधिक मामला दर्ज किया है
एसपी टीके विद्यार्थी के निर्देश पर टीआई अरुण पांडेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार देर रात से अलसुबह तक की गई सघन खोजबीन धरपकड़ के बीच लालबहादुर वैश्य राजलाल वैश्य वैश्य राजेश साकेत हरिराम गुर्जर कमलकिशोर साहू को मय रेतलोड ट्रैक्टर गिरफ्त में लेते हुए खनिज नियम अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है एडिशनल एएसपी प्रदीप शेंडे के मार्गदर्शन सीएसपी देवेश पाठक के सतत देखरेख में की गई इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक पिंटू राय वीरेंद्र त्रिपाठी आरक्षक पंकज सिंह महेश पटेल प्रवीण सिंह शामिल रहे