कोतवाली पुलिस ने चोरी गई मोटरसाइकिल व चोर को 24 घंटों के अंदर किया गिरफ्तार। 

कोतवाली पुलिस ने चोरी गई मोटरसाइकिल व चोर को 24 घंटों के अंदर किया गिरफ्तार। 


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/ पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में बैढ़न नगर निरीक्षक अरुण कुमार पांडेय ने चोरी गई मोटरसाइकिल को बरामत करते हुए चोर को भी किया गिरफ्तार।


दिनांक 02/05/2020 को अरविंद कुमार साह पिता रामसुभग साह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम जमुआ ने थाने आकर सूचना दर्ज कराई कि रात के करीब 2:00 बजे जब मैं मोटरसाइकिल क्रमांक MP 66ME 6388 हीरो होंडा सीडी डीलक्स घर के बाहर लॉक करके सो गया था। जब मैं सुबह 6:00 बजे उठा तो मेरी मोटरसाइकिल व सेमसंग मोबाइल घर पर नहीं थी कोई अज्ञात चोर, चोरी कर ले गया था। जिस पर थाना बैढ़न ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध क्रमांक 308/2020 धारा 457, 380, 379 भादवी कायम कर चोर की तलाश की जाने लगी। जिस पर चोरी के संदेह में रंजीत सोनी पिता शंकर सोनी उम्र 25 वर्ष निवासी बलियरी से कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर अपना अपराध स्वीकार करते हुए 50000 कीमती मोटरसाइकिल व सैमसंग मोबाइल को बरामद किया गया। अपराधी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।


उपरोक्त कार्रवाई में बैढ़न नगर निरीक्षक अरुण कुमार पांडेय के नेतृत्व में सउपनिरीक्षक असमनलाल अहिरवार, प्रधान आरक्षक दयानंद सिंह, आरक्षक दीपक शिवहरे व मनीष शुक्ला की अहम भूमिका रही।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
देवरिया:सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त एवं आईजी ने सुनी समस्याएं,प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश इस दौरान डीएम व पुलिस अधीक्षक ने भी सुनी समस्याएं मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
Image