कुछ पुलिसकर्मी असहाय व्यक्तियों पर दिखा रहे हैं रौब, क्षेत्रों में बढ़ी गुंडागर्दी
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/ कुछ पुलिसकर्मी असहाय व्यक्तियों पर दिखा रहे हैं रौब,क्षेत्रों में बढ़ी गुंडागर्दी-मामला सरई तहसील अंतर्गत थाना लंघाडोल का है जहाँ पीड़ित जयवीर सिंह ग्राम डीगवाह द्वारा बताया गया कि मैं अपने जमीन में फसल उगाया था मेरे फसल को रमेश साहू पिता रामजी साहू ग्राम डोंगरी द्वारा फसल में ट्रैक्टर चलाया गया और मेरे रोकने पर गाली गलौज करने लगे व धनबल की बलबुते लंघाडोल पुलिस को बुला कर जबरन मारपीट करके मुझे थाना ले जाया गया
उसी दिन शाम को 12:00 बजे चार पुलिसकर्मी शराब पीकर मुझे पकड़कर मारने लगे मै बेहोश हो गया उसके बाद मुझे पानी से नहलाया गया जबरन फिर बंद किया गया युवक बोल रहा सच तो आखिर इस तरह पुलिसकर्मी की जनसेवा कब तक चलेगी जिले में। बडा़ सवाल आखिर कौन कौन पुलिसकर्मी है शामिल