लवकुश नगर में निकले 2 कोरोना पॉजिटिव मचा हड़कंप
संवाददाता अवनीश पाठक छतरपुर
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश लवकुश नगर थाना के अंतर्गत लवकुश नगर के वार्ड क्रमांक 2 में मंडी रोड पर निकले 2 मरीज कोरॉना पॉजिटिव बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले वह दिल्ली से आए थे और प्रशासन के अमला में मचा हड़कंप जिसमें एसडीएम अविनाश रावत बीएमओ एस पी सकवार तहसीलदार अशोक अवस्थी सैफ नगर परिषद का पूरा अमला मौके पर मौजूद पूरे लवकुशनगर को किया आगामी आदेश तक पूर्णता बंद किया गया लवकुश नगर बाजार को पुनः बंद किया गया जिले में अब 9 हो गई कोरोना पॉजिटिव संख्या