माड़ा पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते तीन ट्रैक्टरों को किया जप्त।
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माड़ा (डीएसपी) अर्चना शर्मा को एक बड़ी सफलता मिली जब अवैध रेत परिवहन करते तीन ट्रैक्टरों को किया जप्त।
थाना माड़ा प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की थाना माड़ा क्षेत्र के ग्राम धनहरा, कोयलखुथ में अवैध रेत उत्खनन परिवहन किया जा रहा है जिस पर माड़ा थाना प्रभारी द्वारा उपनिरीक्षक राकेश कुमार राजपूत के नेतृत्व में तत्काल एक टीम बनाकर अवैध रेत परिवहन करने वाले तीनों ट्रैक्टरों को घेराबंदी कर धर दबोचा गया। जिसमें ग्राम धनहरा में ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 66 ए 4716 व ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 66 ए 2764 वही ग्राम कोयलखुथ में एक महिंद्रा ट्रैक्टर बिना नंबर को अवैध रेत परिवहन में जप्त किया गया। जिनके ऊपर अपराध क्रमांक 188/2020 धारा 379, 414 भादवि एवं 4(21) खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक राकेश कुमार राजपूत, आरक्षक भरतलाल मीणा, अशोक यादव, अजय यादव, राकेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही।