मोरवा पुलिस ने 110 लीटर अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार, पूर्व में भी वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

मोरवा पुलिस ने 110 लीटर अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार, पूर्व में भी वारदातों को दे चुके हैं अंजाम


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली/कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जारी लॉक डाउन के बीच शराब व्यवसायियों की प्रदेश सरकार से हो रही तनातनी के कारण प्रदेश भर में शराब दुकानें बंद पड़ी हैं। इसका फायदा उठाते हुए अवैध शराब कारोबारी अपने कारोबार में जुट गए हैं। इन पर सख्ती दिखाते हुए मोरवा पुलिस ने अवैध शराब के जखीरे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी पुराने बदमाश हैं उनके द्वारा पूर्व में भी कई वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। पुलिस ने उनके पास से एनसीएल के खदान से चोरी गए केबल समेत लाखों रुपए के सामान बरामद किए हैं।


जानकारी के अनुसार मोरवा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंह परिहार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी थाना क्षेत्र के वीजीआर कैंप के समीप जरकिन में भरकर अवैध शराब रखी गई है, इन्हें कंपनी में कार्यरत मजदूरों को सप्लाई किया जाना है। उन्होंने इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी के निर्देशन पर मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा गठित टीम मामले की तसदीक पर निकली। टीम ने 2 व्यक्तियों को शराब की जरकिन के साथ बताए गए स्थल के समीप देखकर धर दबोचा। इस दौरान पकड़े गए आरोपी शिवलाल सिंह उराव पिता स्वर्गीय हजारी उराव उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पिडरा थाना मिराल गढ़वा हाल मुकाम एनसीएल दुधीचूहा ऑफिस के समीप शक्तिनगर एवं बृहस्पति सिंह गोंड पिता बृजलाल सिंह गोंड उम्र 28 वर्ष निवासी पोड़ी थाना बरगवां के पास से पुलिस ने 110 लीटर अवैध देशी हाथ भट्टी शराब जप्त की जिसकी कीमत करीब 22 हज़ार बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की है।


पूर्व में भी दे चुके हैं घटना को अंजाम


बताया जाता है कि पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों अपराधी शातिर बदमाश है, जिनके ऊपर पूर्व से ही चोरी, डकैती समेत विभिन्न मामलों में कई धाराएं थानों में पंजीबद्ध है।


एनसीएल खदान से चोरी किया लाखों का सामान बरामद


बीते माह 9 मार्च को एनसीएल दूधिचुआ खदान से चोरी गए लाखों के स्पेयर पार्ट्स एवं केबल के मामले में आरोपियों ने चोरी का जुर्म कबूल लिया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर खदान से चोरी गया कॉपर केबल, एलुमिनियम गेट एवं पीतल बुश भी बरामद कर लिया है। जिसकी कीमत करीब तीन लाख आकी जा रही है।


उक्त कार्रवाई में निरीक्षक मनीष त्रिपाठी के साथ सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंह, प्रधान आरक्षक दयानंद सिंह, अशोक सिंह, राजवर्धन सिंह, अजीत सिंह, आरक्षक सुबोध सिंह तोमर, सुनील मिश्रा, विजय की सराहनीय भूमिका रही।


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
नाबालिक लड़की के साथ दुराचारियों ने ब्लैकमेल कर किया बलात्कार,आरोपितो ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
Image