नगर को पार्क की सौगात देने वाले एस डी एम का आईएमए एवं नीमा के चिकित्सकों ने किया भव्य स्वागत
✍व्यूरो चीफ अनुराग सिंह गंगवार
फर्रुखावाद - कायमगंज कायमगंज नगर को पार्क की सौगात देने वाले एस डी एम अमित आसेरी का आज आईएमए एवं नीमा चिकित्सकों ने भव्य स्वागत किया एसोशियेसन के अध्यक्ष वरिष्ठ भजपा नेता ड़ा० बी डी शर्मा ने एस डी एम को माला पहनाकर स्वागत किया।
तथा नगर की जनता को सद्भावना पार्क समर्पित करने पर आभार जताया। इस अवसर पर डा० जे यू खान, वरिष्ठ चिकित्सक डा० विकास शर्मा, कानूनगो सतेन्द्र कटियार, बीसीपीएम विनय मिश्रा, डा० शरद गंगवार, डा० जितेन्द्र गंगवार, डा० मनीष रस्तोगी, डा० संतोष गुप्ता, डा० प्रदीप गुप्ता सहित एसोसिएशन के सभी चिकित्सक मौजूद रहे।