नगर निगम सिंगरौली को मिला 3 स्टार रेटिंग भोपाल उज्जैन के बाद रीवा संभाग की एकमात्र 3 स्टार का दर्जे का शहर

नगर निगम सिंगरौली को मिला 3 स्टार रेटिंग भोपाल उज्जैन के बाद रीवा संभाग की एकमात्र 3 स्टार का दर्जे का शहर


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश।नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त  शिवेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि नगरीय विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आज जारी किये गये गर्वेज मुक्त शहरो की रेटिंग में भोपाल उज्जैन के साथ संभाग के एक मात्र निकाय सिंगरौली नगर निगम को 3 स्टार का दर्जा मिला है। निगमायुक्त ने बताया कि मंत्रालय द्वारा जारी रेटिंग मे इंन्दौर प्रदेश का एक मात्र शहर है जिसे 5 स्टार का दर्जा मिला है। तथा प्रदेश के अन्य नगर निगमो में ग्वालियर तथा खण्डवा को 1 स्टर रेटिंग मिला है। जबकि नगर निगम सागर, जबलपुर, रीवा, सतना, रतलाम, देवास तथा मुरैना को रेंटिग मे कोई स्थान प्राप्त नही हुआ। निगमायुक्त श्री सिंह ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में सिंगरौली नगर निगम लगातार चौथी बार प्रतिभागी बना था। सर्वेक्षण के पहले चरण में सिंगरौली नगर निगम को ओ.डी.एफ. प्लस प्लस का प्रमाण पत्र मिला है। तथा आज मंत्रालय द्वारा जारी गार्वेज मुक्त शहरो की रेटिंग मे नगर निगम को 3 स्टार का दर्जा प्राप्त हुआ है। उन्होने बताया कि स्वाच्छता सर्वेक्षण की रैकिंग संभवतः अगले माह तक जारी होगी जिससे शहर की वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा। उन्होने कहा कि कम संशाधन के बावजूद भी निगम अमले के द्वारा इस महा अभियान में पहला स्थान प्राप्त करने के लिए दिन रात अथक प्रयास किया गया जिसका परिणाम है कि आज हमारा नगर निगम भोपाल तथा उज्जैन नगर निगम के साथ 3 स्टार का दर्जा प्राप्त करने मे कामयाब रहा है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image