नजीर: सांसद मुकेश राजपूत ने एप तैयार कर प्रदेश में जिले का बढाया गौरव
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश फर्रुखाबाद। कोरोना महामारी से जूझ रहे देश और विदेश में रहने वाले वह लोग जो फर्रूखाबाद लोकसभा के वाशिंदे है। उनका पता लगाकर उन्हे वापस लाने का सांसद मुकेश राजपूत ने अनूठा प्रयास सि( कर दिखाया। उनके द्वारा बनाई गई एप इतनी लोकप्रिय हुई कि न केवल एक दर्जन से भी ज्यादा सांसदगणों ने उसे काॅपी कर अपनाया बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशंसा कीं प्रमुख सचिव सीएम एसपी गोयल सांसद से जिले की हर खबर से रूबरू हो रहे है।
देश केे विभिन्न प्रांतो में लाॅक डाउन की वजह से फंसे फर्रूखाबाद लोकसभा क्षेत्र के करीब 07 हजार लोगो का सांसद मुकेश राजपूत ने इस एप के माध्यम से पता लगाकर उनका पूरा बाॅयोडाटा एकत्र किया है। इस डाटा को वह प्रदेश सरकार को प्रेषित कर रहे है। जिससे कि गैर प्रांतो और गैर मुल्कों में रह रहे उनकी लोकसभा के वाशिंदे सरकार की नीतियों से लाभांवित होकर सुरक्षित रहे या घर आ सके। बहुत ही आसान सी प्रक्रिया से उन्होने एप का लिंक सोशल मीडिया के माध्यम से बढ चढकर प्रसारित किया हैं इसके लिए उन्होने एक दर्जन अपने वालंटियर अपने आवास पर स्थित कार्यालय पर तैनात किए है जो दिन और रात दो सिफ्टो में डाटा इकठ्ठा कर सरकार को भेजते है।
सांसद श्री राजपूत ने बीते दिनों मौसम बरसात और ओलावृष्टि से हुए किसानो के नुकसान के आंकलन के लिए भी अपनी टीमों को लगाया है। उन्होने कहा कि वह सरकार से किसानों को मुआवजा दिलाए जाने की कार्यवाही करायेगें।
ध्यान रहे कि सांसद श्री राजपूत जरूरतमंदों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ उन्हे राहत पहुंचाने में भी अपनी पूरी ताकत झोके है। उनके द्वारा संचालित किचन में प्रतिदिन कई सैकडा लोगो के लिए भोेजन की व्यवस्था कराई गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से आरोग्य सेतु अपनाने में उन्होने जन जागरण का सहारा लिया है।